Monday, January 14, 2008

रिहाई


हाँथ छूटे भी तो रिश्ता नही तोड़ा करते ।
वक्त कि शाख से लम्हे नही तोड़ा करते। ।
जिसकी आवाज मे सिलवट हो , निगाहों मे शिकन।
ऐसी तस्वीर के टुकडे नही जोडा करते। ।
शहद भी जीने का मिला करता है थोडा-थोडा।
जाने वालो के लिए दिल नही थोडा करते। ।
लग के साहिल से जो बहता है , उसे बहने दो।
ऐसी दरिया का मुख नही मोडा करते। ।

- गुलजार

Sunday, January 13, 2008

ग्यान और घमंड

बचपन मे मैंने एक कहानी सुनी थी. आज्भी जब उस कहानी को याद करता ह टू अनायास ही हसी आ जाती है तथा दूसरे ही पल मन सोचने को मजबूर हो जाता है.सोचने को इस लिए मजबूर हो जाता है क्योंकि घमंड आदमी को नाकामयाब और अशिष्ट बना देती है.वो कहानी यू थी ...........
एक पढ़ा-लिखा दंभी व्यक्ति नाव में सवार हुआ। वह घमंड से भरकर नाविक से पूछने लगा, ‘‘क्या तुमने व्याकरण पढ़ा है, नाविक?’’

नाविक बोला, ‘‘नहीं।’’

दंभी व्यक्ति ने कहा, ‘‘अफसोस है कि तुमने अपनी १/४ उम्र यों ही गँवा दी!’’

थोड़ी देर में उसने फिर नाविक से पूछा, “तुमने इतिहास व भूगोल पढ़ा?”

नाविक ने फिर सिर हिलाते हुए ‘नहीं’ कहा।

दंभी ने कहा, “फिर तो तुम्हारा १/२ जीवन बेकार गया।“

मांझी को बड़ा क्रोध आया। लेकिन उस समय वह कुछ नहीं बोला। दैवयोग से वायु के प्रचंड झोंकों ने नाव को भंवर में डाल दिया।

नाविक ने ऊंचे स्वर में उस व्यक्ति से पूछा, ‘‘महाराज, आपको तैरना भी आता है कि नहीं?’’

सवारी ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे तैरना नही आता।’’
मांझी ने तुरंत उत्तर दीया " महाराज फिर टू आपका पुरा जीवन बेकार गया . नाव डूब जायेगी और आप मार जाओगे."
उस इंसान की जान बची या नही ये टू मैं नही जनता , पर मांझी बच गया .
पता नही क्यों मुझे ये कहानी भूले नही भूलती.घमंड आदमी का सर्वनास कर देता है .

Tuesday, January 8, 2008

जोक्स

रॉकेट और हवाई जहाज दोनो बात कर रहे थे .....
हवाई जहाज,"अबे रॉकेट तू इतनी तेजी से कैसे उड़ जाता है। "
रॉकेट,"साले तेरे पाजामे मी आग लगेगी तो पता चलेगा। "
----------------------------------------------------------------------------------------------
एक डाक्टर एक सर्बी मरीज को समझा रहे थे। उन्होने एक ग्लास शराब लिया और उसमे एक कीडा डाल दिया।
थोडी देर बाद कीडा मर गया।
इसपर डाक्टर ने कहा," देखा शराब पीने से क्या होता है।"
मरीज ," जी डाक्टर साहब , अगर पेट के कीडे मारने हो तो हमे शराब पीना चाहिऐ।"
-----------------------------------------------------------------------------------------------

एक लड़की को सभी लडके बुआ कहकर चिढ़ाते थे । उस लड़की ने इस बात कि शिकायत प्रिंसिपल से कर दी ।
प्रिंसिपल ने सारे बछो को खड़ा होने के लिए कहा। एक लड़का बैठा था। प्रिंसिपल ने उससे पूछा,"तुम क्यो नही खडे हुए । "
लड़का," मैंने इसको बुआ नही कहा ।"
प्रिंसिपल," क्यों?"
लड़का ," मई इन सब का फूफा हू । "


jokes

ईमानदारी

उन्होने अपनी पत्नी से कहा,"मैं अब सच की राह पर चल निकालना चाहता हू । सोच रह हूँ कि तुम्हे पाने सारे किस्से बता ही दूं और तुमसे माफ़ी माँग लू। "
पत्नी ने कहा ,"पर सात दिनों पहले ही तो तुमने अपने तमाम किस्से बताये थे माफी माँग ली थी।मैंने माफ़ भी कर दिया था।
इस पर उस व्यक्ति के दोस्त ने कहा ," ये पिछले सात दिनों के है। "

हिन्दी- एस एम् एस

Monday, January 7, 2008

हर एक सुबह.

बुनते उम्र के धागे से गुथा बंधा
माँ के आँचल से बाहर सर्दी मे सुबह
जब उस छोटे लेकिन अपने से
आँचल मे थामे
था मैं
तब, पूरी दुनिया वाही, सिमट गयी थी
अब भी मैं ही हूँ फिर क्यों वही
आंखो से निकल दूर तक फैल गई
लोट नही सकता जो वह मेरा था
बस सपना बनकर खुलना है हर दिन
हर एक सुबह.

Saturday, January 5, 2008

कुछ यादों में कुछ ख्वाबो में

कुछ यादों में कुछ ख्वाबो में
कुछ गुज़रे उम्र अजाबों में
कुछ सहरो में वक्त कटा कुछ बीता वक्त गुलाबों में
कुछ आस रही कुछ प्यास रही कुछ बहती आँख सराबों में
कुछ आयी पल बेकार किया कुछ पाई दर्द अताबों में।
कुच्छ इश्क अना में डूब गया कुच्छ किस्मत के गर्दाबों में
कुछ दिल भी थक कर बैठ गया कुछ हम भी पड़े ख्यालों में।

ग़ज़ल